योगिनी एकादशी को अनन्त श्री योगिराज श्री देवराहा बाबा जी का गोलोक गमन हुआ। उनको श्रद्धांजलि देने के लिये इसमें उनके ही चित्रों को मैंने सजाया है।
जब आप इस यू ट्यूब को देख रहे होंगे तो आप इसके स्क्रीन शॉट में योगिराज श्री देवराहा बाबा के कुछ विचार भी जान सकेंगे , यथा-
यज्ञ और पशु बली पर बाबा के विचार
सद्गुरु पुण्य से ही प्राप्त होते हैं
मंत्र जप किसी भी रूप में सफल होता है
नाद और बिन्दु
ॐ कार