I am striving to bring the difficult knowledge in a simple way to my readers. I wish to help the readers by giving other useful information apart from the main subject matter. My books are on multiple issues. Main point is that i remove the redundant things. Happy Reading.
मैं अपने पाठकों को कठिन जानकारी सरल रूप में देना चाहता हूँ जिससे कि गहन वस्तुएँ सहज रूप में समझ में आ जाये। मैं किसी भी पृष्ठ के खाली स्थान को कुछ न कुछ विषय से भर देना चाहता हूँ जिससे कि उसे कुछ अन्य जानकारी भी मिले एवं पृष्ठ का पूर्ण उपयोग हो सके। मैं पृष्ठ को तभी ही खाली छोड़ता हूँ जब ऐसा लगे कि आँखों के आराम के लिए उसे छोड़ना जरूरी है। मैं विभिन्न विषयों पर लिखता हूँ एवं ख्याल रखता हूँ कि अनुपयोगी हो चुकी चीजों को हटा दूँ एवं भ्रामक चीजों को विधिवत समझा दूँ। ॥ सीताराम॥