Kashi Yatra
काशी जी में कितने देवायतन हैं यह भगवान शंकरजी भी कह सकने में समर्थ नहीं हैं ऐसा उन्होंने स्वयं काशी खंड में कहा है। उनके उस कथन के बाद न जाने कितने परिवर्तन हो चुके हैं एवं कितने नए मंदिर बन गए हैं यह कौन जान सकता है।
ऐसे में सर्वत्र जाना संभव नहीं है परंतु मेरा यह प्रयास है की मैं अपनी परंपरा से प्राप्त जानकारी का प्रयोग करके आप लोगों को काशीजी के कुछ मंदिरों तक ले चल सकूँ। उन दर्शनों को अलग अलग विभागों में बाँटा गया है जिससे कि आप अपने पसंद के दर्शनों को प्रधानता पूर्वक कर लें। समय बचे तो और भी किए जा सकते हैं।
॥जय जय श्री सीताराम॥
Dear Divine Soul if you wish to visit Kashiji I may be of some help to make you reach at some of the enormous temples present at Kashiji. We may go at the places by walk or vehicle as desired by the team.
॥सीताराम॥