Astro ज्योतिष

भारतवर्ष में ज्योतिष के माध्यम से आकाशीय पिंडों की गतिविधियों की बड़ी समृद्ध जानकारी अत्यन्त प्राचीन काल से उपलब्ध है। सोचिए कि सूर्य ग्रहण इत्यादि की कितनी सटीक जानकारी वर्षों पहले से पंचांग में उपलब्ध रहती है जिसे नासा इत्यादि कुछ समय पहले ही दे पाते हैं।

अपने यहाँ उसके बहुत अधिक विधाएँ प्रचलित हैं। उनके नाम तक आज हमें नहीं पता हैं। यहाँ हम इस विषाद विषय के दैनिक उपयोग के कुछ बिन्दुओं को ही छूएँगे।॥ सीताराम ॥

We have a rich store of knowledge since time immemorial. Our knowledge is diversified. Our calculations of astronomical planetary movements Are so accurate that the forecasts made in our ephemeris about the Solar & Lunar Eclipses are always found to be correct. We are not dependent on the huge telescopes and supercomputers for predictions which are available to those at NASA.    We bow to our ancestors for providing such accurate calculations.