रमा एकादशी, कार्तिककृष्ण एकादशी व्रत कथा KARTIK KRISHNA EKADASHI KATHA – RAMA EKADASHI (12 MIN)

रमा एकादशी रमा एकादशी के नाम से विख्यात विष्णु भगवान के जागने के पूर्व की एकादशी है। चार मास तक भगवान विष्णु सोये रहते हैं जिसके बाद प्रबोधिनी एकादशी को वे जागते हैं। जैसे माता अपने बच्चे को जगाने के लिए उसके सिरहाने बैठ जाती हैं या पत्नी अपने पति के पास आ जाती हैं (सोये व्यक्ति को जगाने से बाहरी डरेगा न), उसी प्रकार पति के जागने के पूर्व उनकी पत्नी रमा अर्थात लक्ष्मीजी आ जाती होंगी। रमा के पति के पास आये होने से सम्भवतः यह एकादशी रमा नाम से विख्यात हुई हो। आप सभी जानते हैं कि कार्तिक मास विष्णु को कितना प्रिय है; इनकी प्रेयसी तुलसी से इनका विवाह इसी कार्तिक मासइन सम्पन्न हुआ। इस मास की दोनों ही एकादशियाँ अति महत्त्वपूर्ण हो जाती हैं। फिर उनकी पत्नी रमा के नाम से युक्त हुई एकादशी का कहना ही क्या! पति पत्नी दोनों की कृपा प्राप्त होती है। इस यू ट्यूब के माध्यम से आप इसी कथा को मूल रूप से सुन व संस्कृत एवं उसके अर्थ को पढ़ सकेंगे। जय जय श्री सीताराम। बोलिये श्री लक्ष्मी-नारायण भगवान की जय।

आज रात केशव स्वरूप में भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए। अर्थात जो भी चीज ठाकुरजी को समर्पित करें उसके अंत मे बोलें ॐ केशवाय नमः या केशवं समर्पयामि। भक्तों के सुगमता के लिए मैं काशी के आदि केशव घाट स्थित आदिकेशव जी के मूर्ति की फोटो लगा रहा हूँ।
उनको गोपाल स्तुति या/एवं गीताजी के 11वें अध्याय को सुनाने का बहुत फल है।
।।सीताराम।।

रं रं रम्भा रं रं देवी
रमा देवी या रम्भा देवी समुद्र मन्थन में प्रकट हुई थीं। इनके मन्त्र
के जप करने से आपके शरीर का आकर्षण बढ़ता है।
यदि जप के समय शरीर में ताप बढ़ने लगे तो पास में रखे लोटा के जल पात्र को पकड़ लें। शान्ति मिल जायेगी।
ऐसा माना जाता है कि आजके दिन आपको उतना जप तो करना ही चाहिए जब तक कि शरीर में ताप न बढ़ जाये।
।।सीताराम।।

8 thoughts on “रमा एकादशी, कार्तिककृष्ण एकादशी व्रत कथा KARTIK KRISHNA EKADASHI KATHA – RAMA EKADASHI (12 MIN)”

  1. You’re so cool! I don’t believe I’ve truly read through a single thing like this before. So good to discover another person with genuine thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This web site is one thing that’s needed on the web, someone with some originality! Kimmy Darnall Bergin

  2. A person essentially lend a hand to make severely articles I would state. That is the first time I frequented your web page and so far? I amazed with the research you made to create this particular post amazing. Great activity! Anastasia Wake Takeo

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *