पांडेयपुर – खजुरी मार्गपर फ्लाईओवर से 600 मीटर दूर, पंचकोसी के मुख्य मार्ग से हटकर 104 वें देव के रूप में पृथ्वीश्वर अवस्थित हैं। इनकी स्थापना श्रीरामचंद्र जी के पूर्वज, राजा पृथु ने यहाँ करके अश्वमेध यज्ञ कराया था। इनके दर्शन करने से मनुष्य पृथ्वीपति होता है (का.ख. 83/74) काशी के पंचकोसी यात्रा की ऐसी जानकारी मेरी पुस्तक ‘मोक्षदायिनी काशी’ में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।।सीताराम।। Situated 600 meters away from the main trail of Panchkoshi, this abode was established by Lord Prithu, ancesstor of Rama.