काशीजी के पचकोसी यात्रा के प्रथम दिवस के पड़ाव के देव, कर्दमेश्वर महादेव के लिये भवानी के साक्षी रहते हुए शिव ने कहा था,
जो नर नारी आपके द्वारा (कर्दम ऋषि के द्वारा) स्थापित एवं पूजित कर्दमेश्वर का दर्शन पूजन व अर्चन करेंगे, उन दर्शनार्थियों-यात्रियों के मनोरथ पूर्ण होंगे और उनके परिवार में मेधावी, विद्वान एवं यशस्वी सन्तान उत्पन्न होंगी।
आइये उनके दर्शन करें।
।।सीताराम।।
Photo videos need to be one sided not turned often