राम को रावण के विरुद्ध युद्ध में उदास-मना देख अगस्त्य ऋषि ने जिस अमोघ मन्त्र को उन्हें दिया वह हम सभी के मनोबल को बढ़ाने वाली है। वाल्मीकि रामायण से लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ।
।।सीताराम।।
इस स्तोत्र को सूर्योदय के पहले स्नान करके / तैयार हो करके उगते हुये सूर्य को अर्घ्य (जल ) दे करके प्रसन्न हो कर सस्वर पढने से बहुत लाभ होता है.
जिसके सूर्य कमजोर हों उनके लिए तो यह राम बाण सरीखा है. रविवार को इसका पाठ ज्यादा लाभकारी है.
Nice